इटारसी। केसला ब्लाक में 10 जुलाई को मछुआ दिवस (Machhua Diwas) मनाया जाएगा। सहायक संचालक मत्सयोद्योग एके डांगीवाल ने बताया है कि मछुआ दिवस पर आदिवासी विकासखंड केसला (Kesla) में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनाओ का प्रचार-प्रसार किया जायेगा, साथ ही मत्स्य पालकों को क्लस्टर गांव का भ्रमण कराना, छोटे तालाबो में स्पांन संचयन का कार्य, मत्स्य बीज संचयन एवं केज कल्चर कर रहे मत्स्य पालकों का अनुभव सांझा किया जायेगा। इसके साथ ही ग्राम सहेली में हेचरी का उद्घाटन किया जायेगा तथा किसान क्रेडिट कार्ड आदि के संबंध में जानकारी दी जायेगी।