इटारसी। केन्द्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आज राज्य शासन की ओर से निकाले गए रथ ने यहां मुख्य बाजार क्षेत्र में जयस्तंभ के पास लोगों को केसलैश की जानकारी से अवगत कराके हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जुडऩे के लिए प्रेरित किया।
मिली मेरी प्रगति को रफ्तार के माध्यम से ई पोस्ट, ई-हास्पिटल, मेरी सरकार, सार्वजनिक सेवा केन्द्र, आधार कार्ड, डिजी लॉकर सुविधा, भारत नेट और कृषि संबंधी अनेक जानकारियां दी तथा एलईडी पर इसका डेमा भी दिखाया।