कैसे बचेगी बेटी, टास्क फोर्स की बैठक में बताया

Post by: Manju Thakur

सिवनी मालवा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक तहसील कार्यालय में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी कल्पना जोनाथन ने योजना की जानकारी से अवगत कराया।
उन्होंने लक्ष्य, लिंग आधारित भू्रण समापन को रोकना, बालिका की शिक्षा सुनिश्चित करना एवं शाला त्यागी बालिकाओं को पुन: प्रवेश दिलाना, बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अवसर प्रदान करना, बालिका लिंगानुपात में सुधार लाना, उद्देश्य, लिंग आधारित भू्रण समापन को रोकने के लिए जागरुकता, बालिका की शिक्षा एवं स्वास्थ्य विकास के लिए समुचित वातावरण निर्माण, बालिकाओं को समाज में महत्व को परिलक्षित करने वाला वातावरण निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तार पर रैली, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग प्रदर्शन के माध्यम से प्रचार-प्रसार, लिंगानुपात के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न भेंट, केवल एक एवं दो बालिकाओं वाले परिवार को सम्मानित करना तथा इनका डाटर्स क्लब प्रत्येक ग्राम में गठित किया जाएगा। इसी तरह से नारी चौपाल, घर की पहचान बेटी के नाम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बालिकाओं के सकारात्मक वातावरण निर्मित किए जाने हेतु घर की पहचान अनुसार घर के बाहर घर की बेटी के नाम की नेमप्लेट लगाकर घर को बेटी के नाम से पहचाने जाने हेतु अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान टीआई अजय तिवारी ने सायबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। डीआर कांति बाथम ने चाइल्ड सेक्स रेशियो पर जानकारी दी। परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी, बीआरसी अशोक साहू, बीईओ एमएल उईके, विष्णु देवड़ा सहित विभाग के पर्यपेक्षक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!