होशंगाबाद। पुलिस कप्तान एम एल छारी के मार्गदर्शन, एएसपी घनश्याम मालवीय के नेतृत्व में एवं एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में आज कोतवाली पुलिस ने एसपीएम रेल्वे क्रासिंग के पास से एक नीले रंग की बुलेरो गाड़ी को जब्त कर तलाशी लेने पर उसमें रखी 22 पेटी अवैध शराब जब्त की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि औबेदुल्लागंज की ओर से एक बोलेरो गाड़ी होशंगाबाद की और शराब लेकर आ रही है। इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। टीम में थाना प्रभारी आशीष पवार, उपनिरीक्षक सरविंद धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक शहजाद खान, प्रधान आरक्षक मनोज, आरक्षक आशीष गीते, आरक्षक संजय पाठक, आरक्षक राजकुमार झपाटे ,आशीष मेश्राम आदि को शामिल किया था। इसी टीम ने घेराबंदी कर बोलेरो गाड़ी को जब्त कर उसमे रखी 22 पेटी अवैध शराब जब्त की और आरोपी ड्राइवर राजू उर्फ कालू पिता जमना मालवीय को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोतवाली पुलिस ने की अवैध शराब जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com