इटारसी। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी दिशा में कर्तव्य निष्ठा का उल्लेखनीय उदाहरण पेश कर रहे हैं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में पदस्थ एम्बुलेंस चालक नईम खान।
वैश्विक कोरोना महामारी के जोखिम भरे दौर में श्री खान ने इटारसी नगर में कोरोना संक्रमण के प्रकरण पाये जाने पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में पहुंचाने तथा स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को सकुशल उनके घर तक एम्बुलेंस से छोडऩे का कार्य पूरे समर्पण भाव से किया है। वे कोरोना संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होने पर उस स्थान पर पहुंचकर संक्रमण संदिग्ध व्यक्ति की समय पर स्क्रीनिंग हो सके, इस कार्य में अपनी अहम भूमिका का निभाते रहे हैं। एम्बुलेंस चालक नईम खान पूरे लगन एवं निष्ठा से अपने दायित्वों को निभाकर सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोरोनायोद्धा एम्बुलेस चालक नईम खान, कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com