इटारसी। जिले में बुधवार को कोरोना (Corona Positive) के तीन मरीज और बढ़े हैं। इनमें दो इटारसी (Itarsi) के और एक होशंगाबाद (hoshangabad) निवासी है। इस तरह से अब इटारसी शहर में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की संख्या 54 हो गयी है। तीन मरीज मिलने के अलावा एक राहत की खबर यह भी है कि पांच मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर भी वापस लौटे हैं। ww.narmadanchal.com
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr.A. K. Shivani) के अनुसार तीन मरीज पॉजिटिव आये हैं। इनमें दो तीसरी लाइन और एक होशंगाबाद का है। पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जिसमें तीन इटारसी कोविड सेंटर (Covid Center) से और दो इंदौर के अस्पताल से घर वापसी किये हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कोरोना अपडेट : जिले में तीन पॉजिटिव और बढ़े, इटारसी में संख्या 54 हुई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com