इटारसी। कोरोना वायरस के अब तक जिले में लिए सेंपल्स में से 13 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं, और इन सभी का उपचार चिरायु अस्पताल भोपाल में चल रहा है, जबकि दो अन्य डॉक्टर और उनकी पत्नी जो सीधे भोपाल पहुंचे थे, उनका उपचार एम्स में किया जा रहा है। उनकी जांच भोपाल में ही की गई थी। इस तरह इटारसी के कुल पंद्रह मरीज पॉजिटिव हैं। आज सोमवार को जीन मोहल्ला, हाजी मंजिल और जाटव मोहल्ला सोनासांवरी नाका क्षेत्र से एकत्र 48 सेंपल भोपाल भेजे गये हैं।
आज तक भेजे गये कुल सेंपल 102 में से 74 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमें 13 पॉजिटिव और 61 नेगेटिव हैं। इन 102 में दस सेंपल आज के भी शामिल हैं। आईसोलेशन वार्ड में आज तीन व्यक्तियों को भर्ती किया गया है और चार डिस्चार्ज किये गये हैं। वर्तमान में 7 व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर जाकर अब तक जिलेभर में 21656 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुकी है। जिले में आज दिनांक को कुल 19791 व्यक्ति होम कोरेन्टाइन में हें। जिला प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें और अफवाहों से दूर रहें।