सिवनी मालवा। श्री राजपूत करणी सेना जिला होशंगाबाद एवं सोहागपुर राजपूत पुरविया समाज के द्वारा महाराणा प्रताप जंयती के अवसर पर कोरोना योध्दाओ का सम्मान फूल-मालाओ से एवं भेट स्वरूप गमछा देकर किया गया। स्थानीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर.एस राजपूत, सफाई शाखा प्रभारी अमित परसाई एवं सफाई कर्मीयो का सम्मान किया गया। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर ब्लॉक मेडीकल अधिकारी श्रीमति रेखा सिंह गौर एवं उनके समस्त स्टाफ़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के उत्साह वर्धन हेतु “हम होगे कामयाव एक दिन” गीत गाते हुए उन पर पुष्प वर्षा किया गया तथा सम्बोधन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की गाथा सुनाकर उत्साह वर्धन किया गया। सभी का सम्मान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुये किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष रणजीत प्रताप सिंह (तालाखेड़ी), जिला उपाध्यक्ष अंबर सिंह, ब्रज किशोर पटेल, मंजेश पटेल, उमेश सिंह ठाकुर,ब्लॉक संयोजक शालू भदौरिया,ब्लॉक अध्यक्ष पवन चौहान,ब्लॉक सहसंयोजक एकम राजपूत ,नगर अध्यक्ष जय राजपूत, अखिलेश ठाकुर,ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रीतम राजपूत, रीतेन्द्र सिंह, शक्ती सिंह राजपूत, राजीव ठाकुर अकोला, तरवर सिंह ठाकुर, राधवेन्द्र ठाकुर, शुभम सिंह उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोरोना योध्दाओ का किया सम्मान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com