इटारसी। गुरुवार को भोपाल (Bhopal) से दो रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) और 20 नेगेटिव (Negetive )आयी हैं। इटारसी से सात सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। इस तरह आज 27 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr.Syama prasad Mukharji Hospital) के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (superintendent Dr.Ak Shivani)ने बताया कि आज दो रिपोर्ट भोपाल से पॉजिटिव आयी हैं, इनमें एक मरीज गांधीनगर का और एक मरोड़ा का है। इसी तरह से 20 रिपोर्ट नेगेटिव है। इटारसी से 7 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं।