कोरोना वारियर्स की सेवा कर रहा प्रभावना जैन संगठन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विगत दो वर्ष से प्रभावना जैन संगठन इटारसी रेलवे स्टेशन से निकलने वाले तीर्थयात्रियों व दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कर रहा है। आज जब पूरा देश संक्रमणकाल से गुजर रहा है, ऐसे में जैन समाज के स्वयंसेवी संगठन के सदस्य ऐसे लोगों की मदद में लगे हैं जो आर्थिक रूप से संबल नहीं हैं और उनको दैनिक सामान की आवश्यकता है। जैन गुरुमा के नाम पर बने प्रभावना जैन संगठन के सदस्यों का यह कार्य निरंतर चल रहा है।
संगठन के सदस्यों की विशेषता यह है कि ये नियमित रूप से कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों को चाय और स्नैक्स जैसे बिस्किट, भेल के पैकेट, नमकीन के पैकेट नियमित रूप से एक समय विशेष पर उपलब्ध कराते आ रहे हैं जिससे कि कोरोना वारियर्स की विषम स्थिति में अपनी ओर से छोटा सा योगदान हो सके। ऐसे स्वयंसेवी संगठन के जो मुख्य कर्ताधर्ता हैं, संस्था के अध्यक्ष अरविंद जैन, संयोजक राजकुमार जैन, दीपक जैन, विकास जैन, जिनेंद्र मोदी, सुभाष जैन और महिलाओं में मधु जैन, ज्योति जैन और अन्य भी अपना लगातार योगदान देती रही हैं। संस्था के प्रवक्ता जिनेंद्र मोदी ने बताया कि संस्था लगातार इस प्रकार के काम पूरे वर्ष के दौरान करती रहेगी यह केवल संक्रमण काल के लिए नहीं बल्कि अनवरत रूप से पूरे वर्ष भर चलता रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!