कोरोना संक्रमणकाल : जिले में हुई आज पांचवी मौत

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। कोरोना संक्रमण के दौर में आज जिस कपड़ा व्यापारी की मौत हुई है, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (corona Positive) आयी है। इस तरह से देखा जाए तो जिले में यह पांचवी मौत है। हालांकि पहले यह कहा जा रहा था कि व्यापारी की मौत हृदयाघात (heart attack) से हुई है। लेकिन, कोरोना संक्रमणकाल में इस तरह की संदिग्ध मौतों पर प्रशासन सेंपल अवश्य कराता है। आज उनकी सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यह मौत कोरोना से ही मानी जा रही है। इस तरह से जिले में कोरोना के पहले दौर में तीन और दूसरे दौर में एक होशंगाबाद के बुजुर्ग की जबलपुर (Jabalpur) में मौत हुई थी और यह दूसरी है। Published by narmadanchal.com
सोमवार को सुबह से ही राहत थी जब यह जानकारी मिली कि इटारसी में आज कोई कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नहीं मिला है जबकि होशंगाबाद का एक केस पॉजिटिव है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल
(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr. A.k.Shivani) के अनुसार जितने पेंडिंग सेंपल थे, उनकी रिपोर्ट आयी है, इनमें होशंगाबाद का एक सेंपल पॉजिटिव आया है। इटारसी का कोई सेंपल पॉजिटिव नहीं निकला है। आज कुल 7 रिपोर्ट आयी जिसमें 4 में से एक पॉजिटिव प्रकरण होशंगाबाद था जबकि इटारसी की तीन रिपोट्र्स में से तीनों नेगेटिव आयी थी। दोपहर में कपड़ा व्यापारी की मौत के बाद जानकारी मिलने पर प्रशासन ने उनकी सेंपलिंग करायी और रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आयी।

पीपीई किट (PPE KIT) पहनकर अंत्येष्टि
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) ने बताया कि प्रशासन की निगरानी में उनके परिजनों ने स्थानीय शांतिधाम (shantidhaam) में उनका अंतिम संस्कार किया है। अंतिम संस्कार में केवल पांच लोगों के रहने की अनुमति थी और सभी को पीपीई किट पहनना अनिवार्य था। परिजनों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया। एसडीओ राजस्व श्री राय (SDM Itarsi Satish Rai) ने बताया कि फिलहाल उनके परिवार में कोई बीमार नहीं है। बावजूद इसके मंगलवार को उनके परिजनों के सेंपल भी लिये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!