कोरोना : हाजी मंजिल के आसपास दो और पॉजिटिव मिले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। कोरोना पॉजिटिव सुदामा नगर की 71 वर्षीय महिला की मौत के बाद अब कोरोना से मृतक संख्या दो हो गयी है। महिला का निधन एम्स भोपाल में रात 2 बजे हो गया है। जबकि शहर के हाजी मंजिल के आसपास रहने वाले दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब कोविड-19 मरीजों की संख्या 32 हो गयी है। इस संख्या में सीधे भोपाल पहुंचे मरीजों की संख्या भी शामिल है, जबकि होशंगाबाद से भेजे सेंपल 29 हैं।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में दो और कोरोना मरीज मिले हैं जो हाजी मंजिल के आसपास के निवासी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने दो पॉजिटिव और 17 नेगेटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है। इस तरह से आज कुल 19 रिपोट्र्स प्राप्त हुई है। आज जो दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनका उपचार कोविड केयर सेंटर इटारसी में भर्ती करके किया जाएगा। उनकी तत्काल सघन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के बाद अब तक कुल 404 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं। आज अब तक कोई नया सेंपल नहीं भेजा है, जबकि अब तक कुल 288 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिनमे 29 पॉजिटिव और 259 नेगेटिव हैं। अभी 116 रिपोर्ट आना शेष है।
इन रिपोट्र्स प्राप्त होने के बाद अब हाजी मंजिल क्षेत्र में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या शहर में सर्वाधिक हो गयी है। वहीं जीन मोहल्ला क्षेत्र के सात और सोनासांवरी नाका क्षेत्र का एक मरीज ठीक होकर इटारसी वापस आया है। प्रशासन ने इनको रेलवे स्टेशन के पीछे बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र में 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन किया है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जाने लगा है कि शहर को फिलहाल रेड जोन से मुक्ति जल्द नहीं मिलना है।

1 thought on “कोरोना : हाजी मंजिल के आसपास दो और पॉजिटिव मिले”

  1. आज मिले दो कोरोना पॉजिटिव के नाम नहीं बताए।जिसके कारण जितने सैंपल लिए है सभी परेशान है,नाम घोषित होना चाहिए।अभी तक तो घोषित किए गए थे।अब क्यों नहीं।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!