इटारसी। हिमालयीन क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घने कोहरे के असर से उत्तर भारत से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण कम दृश्यता होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है। इसकी वजह से ट्रेनें 3 से 5 घंटे तक की देरी से इटारसी पहुंचीं।
जम्मू से आने वाली झेलम एक्सप्रेस 6 घंटे विलंब से इटारसी पहुंची। इसी तरह लखनऊ से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस 4 घंटे, दिल्ली से आने वाली जीटी एक्सप्रेस, तमिलनाडु, पाताल कोट, सदर्न एक्सप्रेस सहित करीबन एक दर्जन ट्रेन दो से तीन घंटे विलंब के साथ इटारसी पहुंचीं। मुंबई, चैन्नई एवं इलाहबाद से आने वाली अधिकांश ट्रेनें समय से या कुछ मामूली विलंब से इटारसी पहुंच रही हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कोहरे ने थामी रफ्तार, देरी से चल रही ट्रेनें
For Feedback - info[@]narmadanchal.com