इटारसी। शुक्रवार को कोरोना वायरस की तीन रिपोर्ट और पॉजिटिव आयी हैं। इस तरह से अब शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गयी है। इनमें जीन मोहल्ला के 10, हाजी मंजिल के 5, देशबंधुपुरा के 2, गांधीनगर और सोनासांवरी नाका के 1-1 मरीज शामिल हैं। आज जो तीन रिपोर्ट आयी हैं, वे सभी हाजी मंजिल की हैं। बता दें कि होशंगाबाद जिले से जो रिपोर्ट जा रही हैं, उसमें इटारसी से ही संख्या सत्रह हो गयी है, दो अन्य ने सीधे भोपाल एम्स में जाकर सेंपल दिये थे, अत: उनकी गणना होशंगाबाद जिले में नहीं हो रही है।
ऐसा है हैल्थ बुलेटिन
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम को जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, उसके अनुसार आज दिनांक को 29 नये सेंपल भोपाल भेजे हैं। अब तक कुल 242 सेंपल भेजे जा चुके हैं उनमें से अब तक 157 की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी हैं। इनमें 17 पॉजिटिव और 140 नेगेटिव हैं। आज आईसोलेशन वार्ड में किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया है जबकि चार मरीजों को डिस्चार्ज किया है। आज दिनांक तक कुल 3 मरीज यहां भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक 24701 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुकी है जबकि 22550 व्यक्ति होम कोरेन्टाइन में हैं।
हाजी मंजिल भीतर से सेनेटाइज
नये मरीज हाजी मंजिल से सामने आ रहे हैं। हाजी मंजिल में रहने वालों ने अब प्रशासन से अनुरोध किया था कि उनके घरों में भीतर से सेनेटाइज कराया जाए। इसके बाद पुलिस ने एसडीएम से विशेष अनुमति लेकर आज हाजी मंजिल को भीतर से सेनेटाइज कराया जा रहा है। बता दें कि हाजी मंजिल में रहने वाले परिवारों में से पांच लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पुलिस की निगरानी में पूरी बिल्डिंग में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। यहां रहने वाले परिवारों को समझाईश दी जा रही है कि वे सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और शासन से मिलने वाले सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आज जो तीन मरीज मिले हैं, वे सभी हाजी मंजिल के ही हैं।
डोलरिया थाने की टीम का सम्मान किया
नर्मदा जीवनदायिनी की टीम ने डोलरिया थाना क्षेत्र के नागरिकों के साथ थाना प्रभारी हेमलता मिश्राए एएसआई गिरीश तिवारी सहित पूरे स्टाफ का सम्मान किया। यहां के निवासियों का कहना है कि थाना प्रभारी और एएसआई तिवारी सहित पूरा स्टाफ इस वक्त देवदूत की भूमिका में है।
पुलिस द्वारा 18 से 20 घंटे लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है और अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं। उनके कार्य और उनके जज्बे को सलाम कर किया उनको आज सम्मानित किया है। इस अवसर पर वीरेंद्र राजपूत, अक्षय राजपूत, सचिन राजपूत, रंजीत राजपूत, अभिषेक राजपूत, अमन चौरे, राम, मनोज पटौदिया सहित कई लोग उपस्थित थे। सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक-एक करके डोलरिया थाना के अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
अधिवक्ताओं को मानदेय देने की मांग
मप्र कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के सचिव रमेश के साहू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र स्टेट बार एसोसिएशन जबलपुर को पत्र भेजकर लॉक डाउन की अवधि में आर्थिक तंगी से गुजर रहे अधिवक्ताओं को उनकी जरूरत के अनुसार कम से कम पांच हजार रुपए प्रतिमाह की मानराशि प्रदान करने की मांग की है। श्री साहू ने कहा कि अनेक अधिवक्ता आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे अधिवक्ताओं से स्थानीय बार एसोसिएशन के माध्यम से आवेदन बुलाकर प्रदेश शासन और मप्र राज्य अधिवक्त परिषद जबलपुर मिलकर आर्थिक कोष का निर्माण कर जरूरतमंद चयनित अधिवक्ताओं को कम से कम पांच हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करे।
बाजार आंशिक रूप से खोलने की मांग
उपभोक्ता मंच ने कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित कर निम्न आय वर्ग के नागरिकों के लिए आंशिक रूप से बाजार खोलने की मांग की है। मंच का मत है कि शहर में टोटल लॉक डाउन के चलते निम्न आय वर्ग के हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। उनको किराना, बेकरी, फल आदि सामान नहीं मिल रहे हैं, पंजीकृत किराना व्यापारियों के मोबाइल बंद हैं, जिनके चालू हैं वे 100-50 की किराना सामग्री नहीं भेजते। हॉटस्पॉट निवासियोंं की समस्याओं का समाधान नगर पालिका के माध्यम से हो रहा है तब शेष भागों के हजारों निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए शहर के बाजार को 20 अप्रैल 2020 से आंशिक रूप से प्रात: 8 से 11 बजे के बीच खोलना चाहिए।
बहन की स्मृति में बांटी भोजन सामग्री
इटारसी। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लागू लॉक डाउन में मरीजों की स्थिति सर्वाधिक खराब है। कई मजदूरों के घर खाने को राशन तक नहीं है। ऐसे में कई लोग मजदूरों की सेवा में आगे आ रहे हैं। ऐसी ही एक सेवा इटारसी की इंजीनियर मीनाक्षी चौधरी ने की। उन्होंने अपनी बहन स्वर्गीय कोपल चौधरी की स्मृति में मजदूर वर्ग को भोजन सामग्री प्रदान की।
क्या है बिखरे नोटों की पहेली
जहां कोरोना के खिलाफ देश लड़ाई लड़ रहा है, वहीं कुछ शरारती तत्व नोटों के जरिये दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी 14 अप्रैल को शहर के सब्जी मंडी क्षेत्र में करीब पंद्रह सौ रुपए सड़क पर बिखरे होने की सूचना पर पुलिस ने उनको सेनेटाइज करके सावधानी से उठाया था, वहीं खंडवा और होशंगाबाद से भी ऐसी ही खबरें आयीं। आज शुक्रवार को न्यू यार्ड रेलवे स्कूल के पास प्रेम नगर रेलवे कॉलोनी रोड पर 100-100 के कुछ नोट बिखरे पड़े होने की सूचना आयी। लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचा दी है। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस जवानों ने इन नोटों को सेनेटाइज करके एक पॉलिथिन पैक में रखकर जब्त किया है। पिछले कुछ दिनों से रोड पर नोट बिखेरकर इस तरह की दहशत फैलाने की यह पहेली अब तक लोगों के समझ में नहीं आ सकी है।
इस मामले में नगर निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान का कहना है कि यह शरारती तत्वों का काम है। इटारसी में पहले भी ऐसी शरारत हो चुकी है। बाबई में और खंडवा में भी ऐसा ही होने की खबर है। अभी तो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच जारी है, तलाश भी कर रहे हैं। जैसे ही हाथ आएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।