इटारसी। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम आज शहर में थी। बताया जाता है कि भोपाल में हुए किसी बड़े अपराध के सिलसिले में टीम ने शहर के दो व्यावसायी युवकों से इस बाबत पूछताछ की है। इनमें एक व्यापारी 5 वी लाइन निवासी अक्षत अग्रवाल है तो दूसरा गांधी स्टेडियम के पास मोबाइल विक्रेता मुकेश मिहानी है। मामला किसी मोबाइल के विषय में पूछताछ का है।
एसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में आयी क्राइम ब्रांच की टीम ने अक्षत से एक मोबाइल के विषय में पूछताछ की है। अक्षत ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पूर्व उसने मुकेश मिहानी से 59 हजार रुपए में पेटी पैक आई फोन-6 खरीदा था। क्राइम ब्रांच पुलिस उसके पिछले ढाई वर्ष की कॉल डीटेल भी लेकर आयी थी। हालांकि यह फोन कुछ माह पूर्व टूट गया था जो बंद पड़ा था। अक्षत ने कहा कि पुलिस ने केवल मोबाइल के संबंध में पूछताछ की है। उसने पुलिस को मोबाइल खरीदी के बिल, 7 मई 2015 को मोबाइल का बीमा कराया था, उसकी कॉपी भी दिखाई है।
इस संबंध में मोबाइल विक्रेता मुकेश मिहानी का भी कहना है कि उसने यह खरीदी घोड़ानक्कास स्थित मोबाइल विक्रेता प्रकाश से की थी। सूत्र बताते हैं कि पहले यह मोबाइल किसी देवांश झारिया के नाम से खरीदा गया था, कुछ दिन चलाया था। हालांकि पुलिस किस सिलसिले में आयी थी, यह खुलासा अभी नहीं हो सका है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
क्राइम ब्रांच टीम ने की शहर के दो युवाओं से पूछताछ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com