क्रिकेट में जीती अधिकारियों की टीम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तेल बचत पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को डीजल लोको शेड में क्रिकेट- प्रतियोगिता (अधिकारी और पर्यवेक्षक के मध्य ) हुयी। टॉस पर्यवेक्षक टीम ने जीता और बेटिंग ली। टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 89 रन बनाये। जिसका पीछा करते हुए अधिकारियों की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 89 रन बनाकर मैच जीता। मैन ऑफ द मैच राजेश पटेल ( सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डी) रहे। उन्होंने 3 ओवर में 2 विकेट लिए और 14 रन दिए। उन्होंने अपनी टीम के लिए 21 रन भी बनाये। बेस्ट बैट्समैन योगेश सिंह 28 रन बनाए। बेस्ट बॉलर अदित लेगा रहे जिन्होंने 2 ओवर में, सात रन देकर 3 विकेट लिए। बेस्ट फील्डर आशीष झारिया रहे। प्रतियोगिता में ऋषिकेश शर्मा, योगेश सिंह, टीआर पिल्लई, नरेश पाठक, घनशाम दगाया ने सहयोग किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि श्रीमती शुभ्रा त्रिपाठी, श्रीमती तरुणा शर्मा, श्रीमती शक्ति सिंह रही। इस अवसर पर एमआर मीणा, राकेश कुमार जेफ मौजूद थे। रविवार को डीजल लोको शेड के अधिकारी,सभी कर्मचारियों एवं उनका परिवार, के लिए, डांस /गायन/ कविता/ एक्टिंग / कॉमेडी प्रतियोगिता (ओपन ऑडीशन), सुबह 10।30 बजे से, प्रशिक्षण केंद्र ऑडिटोरियम में रहेगी।

error: Content is protected !!