क्रूर काल ने निगल लिया, एक सुनहरे मोती को

Post by: Manju Thakur

गोविंद को जयस्तंभ पर दी गई श्रद्धांजलि
इटारसी। होशंगाबाद के फोटो जर्नलिस्ट गोविंद मांझी के असामयिक निधन पर जयस्तंभ चौक पर पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने इन पंक्तियों क्रूर काल ने निगल लिया, एक सुनहरे मोती को, शायद वहां भी अंधकार था जो छीन ले गया ज्योति को, से गोविंद के व्यक्तित्व को महान बताया।
उन्होंने कहा कि कड़े संघर्ष के बाद गोविंद ने प्रेस फोटोग्राफी के क्षेत्र में कम समय में ऊंचा मुकाम हासिल किया था। हम सभी शोक संतृप्त परिवार की हरसंभव मदद के प्रयास करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल ने कहा कि गोविंद अपने नाम के अनुरूप भगवान की प्रतिमूर्ति था, लेकिन वह कम समय में हमारा साथ छोड़कर चला गया। नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने कहा कि गोविंद ने हमेशा पार्टी के कार्यक्रमों में सहयोग किया, उसने उसके जाने से समाज को भारी क्षति पहुंची है।
श्रद्धांजलि सभा में युवा मोर्चा नगराध्यक्ष राहुल चौरे, पत्रकार दिनेश थापक, महेश तिवारी, महेश मिहानी, बसंत चौहान, अरविंद शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट रामबाबू अहिरवार, मंगेश यादव, कुशल नवथले, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, राजकुमार बाबरिया, धर्मेन्द्र दीवान, अखिलेश पाराशर, शैलेन्द्र पाली, प्रकाश मालवीय, ओमप्रकाश पटेल, डेनिस जोनाथन, विक्रांत श्रीवास्तव, दाड़ी पटेल, राकेश राय, आप पार्टी से कुलभूषण पाराशर, राजेश गुप्ता, सूर्यकांत भाऊ, गायक सिद्धार्थ गायकवाड़, शेख फारूख एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन गिरीश पटेल ने किया।

error: Content is protected !!