इटारसी। क्षत्रिय छीपा समाज ने सूरजगंज में समाज के एक सदस्य के संस्थान में होली मिलन समारोह मनाया। समाज के सदस्यों ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी और समाज की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में एक कार्यकारिणी गठन का निर्णय लिया।
समाज के आपसी मेलजोल के इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिये जितेन्द्र पांडे व सचिव पद के लिये अजय मंजारिया के नाम का अनुमोदन किया जिसका हर्षध्वनि से सभी सदस्यों ने समर्थन किया। कार्यकारिणी के विस्तार, अन्य सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा और प्रस्तावित पदों के मनोनयन के लिये शनिवार 21 मार्च को सूरजगंज स्थित अजय मंजारिया के निवास पर सभी सामाजिक बंधुओं से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गयी है।
इस अवसर पर राधा टोरिया, भारती, नीलू टोरिया, दुर्गा, कृष्णा बडग़ूजर, राजेन्द्र बडग़ूजर, अशोक ठाकुर, आलोक गिरोटिया, अजय मंजारिया, योगेन्द्र बडग़ूजर, जगदीश गोठरवाल, दिनेश ठाकुर, संजय उज्जैनिया, मंगेश मेड़तवाल, गणेश चाचौडिय़ा, अमित नामदेव, संजय मंजारिया, अभय मंजारिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
क्षत्रिय छीपा समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
