इटारसी। पुलिस ने ग्राम खटामा और जमानी से अलग-अलग दो लोगों से शराब जब्त की है। पथरोटा पुलिस ने लगभग दो हजार रुपए कीमत की कच्ची शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार तिलकसिंदूर रोड जमानी से खुमान पिता श्रीकिशन यादव 31 वर्ष, निवासी ग्राम नयागांव से 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 15 सौ रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से ग्राम खटामा रोड से शंकर सिंह कोरकू पिता मनसू कोरकू 51 वर्ष से पांच सौ रुपए कीमत की पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की है। ग्रामीणों के अनुसार शहर में लॉक डाउन के चलते कुछ शराब के शौकीन नजरें बचाकर गांव तरफ आ रहे हैं और यहां उन्हें कच्ची शराब मिल रही है। पुलिस ने गश्त के दौरान ऐसे शराब के विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है।
खटामा और जमानी से शराब जब्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
