इटारसी। अभिजीत यादव, एक ऐसा युवा जिसके दोस्त हैं, जहरीले जीव-जंतु। जिस खतरनाक और जहरीले कोबरा को देख आमजन की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, उसे वश में करना अभिजीत के लिए एक पल की बात है। अभिजीत कोबरा के सामने जाते हैं तो मानो वह सम्मोहित हो जाता है। अभिजीत सर्पमित्र के नाम से जाने जाते हैं। अब तक वे इस सीजन में (बारिश शुरु होने से अब तक) दो सौ सांप पकड़कर उनके मूल स्थान जंगल में छोड़ चुके हैं। इनमें ज्यादातर खतरनाक कोबरा प्रजाति के सांप थे। इसके अलावा घोड़ा पछाड़ और एक अन्य जीव मॉनिटर लीजार्ड भी है। रेलवे कालोनी नयायार्ड और बारह बंगला क्षेत्र में सर्वाधिक हरियाली और झाडिय़ों होने से यहां सबसे अधिक सांप निकलते हैं और अब तक जितने सांप अभिजीत ने शहर से पकड़े हैं, इन दो जगह ही ज्यादातर पकड़े हैं। इसके अलावा गांवों में सबसे अधिक सांप पकड़े हैं। अभिजीत इनको पकड़कर अपने साथियों के साथ जंगल में जाकर छोड़ आते हैं।
अभिजीत क्या चाहते हैं, लोगों से
अभिजीत यादव, एक ऐसा नाम है, जो शहर और आसपास के अलावा जिले में हजारों की जुबां पर चढ़ा है। प्राणियों से प्रेम करने वाले इस युवा की अपने जिले सहित अपने प्रदेश के लोगों से सिर्फ इतनी चाहत है कि वे प्राणियों पर अत्याचार या उनकी हत्या जैसे कृत्य से बचें। गौरक्षा, उनके उपचार के अलावा उनका ज्यादातर वक्त जहरीले सर्प और खतरनाक किस्म के जीवों के बीच गुजरता है। रात का घना अंधेरा हो या दिन का कोई भी वक्त, अभिजीत ज्यादातर जीवों के बीच ही मिलते हैं। उनका कहना है कि यदि आपके यहां कोबरा या कोई भी सांप या अन्य जहरीले जंतु निकलें तो कृपया उसने मारे नहीं। उनके नंबर 8962190951 पर सूचना करें, वे तत्काल पहुंचकर सांप पकड़कर जंगल में छोड़ आएंगे। आज ही सुबह से अभिजीत ने ग्राम निटाया से एक पांच फुट का कोबरा संतोष यादव के घर से पकड़ा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खतरनाक कोबरा को पलभर में काबू कर ले हैं अभिजीत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com