इटारसी। खनिज विभाग के एक चालक से दो युवकों ने यह कहकर मारपीट की है कि जब भी वह ड्यूटी पर आता है, विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करता है। ये दोनों ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध रूप से रेत लाकर शहर में बेचते हैं और इनको शंका है कि ड्रायवर उनकी जानकारी विभाग को देता है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पिता दलाराम पवार 29 वर्ष निवासी उमरेठ छिंदवाड़ा ने शिकायत दर्ज करायी है कि रामपुर निवासी बृजमोहन कीर और प्रकाश कीर ने आज सुबह 11:30 बजे मंडी के सामने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की है।
एक अन्य घटना में खेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मोतीराम भदौरिया 54 वर्ष, निवासी मेहरागांव ने शिकायत दर्ज करायी है कि सोनासांवरी निवासी कपिल, जतिन और उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खनिज विभाग के चालक से मारपीट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com