एक सप्ताह पूर्व भी विवाद होने की खबर है
इटारसी। शराब दुकान में करीब एक सप्ताह पूर्व हुआ विवाद आज खूनी संघर्ष में बदल गया। रंगपंचमी की दोपहर ठंडी पुलिस के पास एक शराब ठेकेदार के कर्मचारी पर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। उसे यहां प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद भेजा गया जहां नर्मदा अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल गोलू उर्फ विशाल बस्तवार पिता अनिल बस्तवार निवासी न्यास कालोनी शराब ठेकेदार अजय यादव का कर्मचारी है। बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पूर्व हमलावर हरीश और वीरू कनोजिया और उसके साथियों का बैल बाज़ार स्थित शराब दुकान पर झगड़ा हुआ था। लेकिन बाद में इन लोगों में आपसी समझौता हो गया था। आज रंगपंचमी पर करीब पंद्रह लोगों ने ठंडी पुलिया के आसपास पुरानी इटारसी से लौट रहे गोलू और एक अन्य साथ विनय बकोरिया को घेर लिया तथा चाकू और तलवारों से हमला कर दिया। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची। गोलू बस्तवार के सिर और अन्य जगह तलवार के घाव हैं। उसका उपचार नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में शिकायत पर आरोपी हरीश कनोजिया और वीरू कनोजिया के अलावा अन्य लोगों पर धारा 341, 307,294,34 आईपीसी और एससी, एसटी 3,2,5 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खबर अपडेट: जानलेवा हमला में एक दर्जन लोगों पर मामला पंजीबद्ध
For Feedback - info[@]narmadanchal.com