नर्मदापुरम। कलियुग के प्रमुख देव भगवान खाटू श्याम के दर्शन करने पैदल जा रहे भक्तों का स्थानीय नर्मदांचलवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उनसे हाल जाने तथा यात्रा मंगलमय हो की शुभकामनाएं दीं गईं।
बताया जाता है कि नर्मदापुरम् का पहला जत्था है जो पैदल यात्रा कर भगवान श्री खाटू श्याम के दर्शन करेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता हंस राय, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, मनोज शर्मा, कपिल चौहान एवं गब्बर राजपूत द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।