इटारसी। रेलवे के मुसाफिरखाना और रेलवे स्टेशन आवारा और लावारिश खानाबदोशों को जीआरपी ने दोपहर में वहां से खदेड़ा, पुलिस का डंडा देखकर कई तो अपना सामान छोड़कर वहां से रफूचक्कर हो गये।
इटारसी रेलवे स्टेशन और मुसाफिरखाना में इन दिनों आवारा और लावारिश खानाबदोशों की भरमार है जिसमें आम यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं ये लोग छोटी-मोटी वारदातों में भी शामिल होते रहे हैं। परंतु सबूतों के अभाव में कानून के शिकंजे से बचते रहे हैं। पिछले दिनों हमने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के लगभग जीआरपी ने एएसआई अनिता दास के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम को मुसाफिरखाना और जंक्शन पर इन लोगों को खदेड़ा। अचानक हुई इस कार्यवाही से कुछ लोग तो अपना सामान छोड़कर भाग गये।
उल्लेखनीय है कि यही खानाबदोश बसों से यहां जमे हुए हैं जो रेलवे की परेशानी का कारण बनते हंै परंतु जीआरपी का कहना है कि इन्हें यहां सबकुछ आसानी से मुफ्त में मिल जाता है इसलिए कार्यवाही के बाद ये पुन: यहीं आकर डट जाते हैं जो यहां परेशानी पैदा करते हैं और गंदगी भी करते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खानाबदोशों को मुसाफिरखाना और स्टेशन से खदेड़ा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com