इटारसी। केसला में किसानों को खेती के लिए बिजली नहीं मिल रही है। कहीं पर लाइन में फाल्ट है, या फिर डीपी खराब है। बोवनी का समय आने से किसान परेशान हैं। इसी समस्या को लेकर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और जनपद सदस्य सुनील बाबा ठाकुर के नेतृत्व में किसानों ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के जेई आशीष बागड़े को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल ग्राम पंचायत मोरपानी एवं उनसे जुड़े गांवों में खेतों की विद्युत वितरण की लाइन करीब 8 से 9 महीने से खराब है और डीपी भी खराब है। इसकी सूचना देने के बाद भी सुधारा नहीं गया है। इसे लेकर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में बहुत असंतोष है। उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की मांग है कि ग्राम मोरपानी में खराब डीपी की मरम्मत जल्द से जल्द करायी जाए। किसानों ने बिजली विभाग से किसानों के लिए केबल की मांग की है। किसानों का कहना है कि गांव के बाहर तक केबल की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान और मांग की पूर्ति नहीं की गई तो वे उच्च स्तर पर भी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

खेती के लिए नहीं मिल रही किसानों को बिजली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com