इटारसी। होशंगाबाद जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 22 अक्टूबर दिन रविवार से प्रारंभ हो रही हैं। इन प्रतियोगिताओं के लिए पूरे जिले को आठ सेक्टर में बांटा गया है। जिला कुर्मी समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया की लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के अंतर्गत होने वाली इन खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए पथरोटा, सनखेड़ा, जमानत, हिरनखेड़ा, मिसौरी, भीलाखेड़ी, बीसारोड़ा एवं पांजराकला के रूप में आठ सेक्टर सम्मिलित केन्द्र बनाये गये हैं। जहां एक साथ विभिन्न खेलों के प्रथम चरण की प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसके बाद दूसरा चरण 26 अक्टूबर को होगा एवं तीसरा व अंतिम चरण 29 अक्टूबर को एमजीएम कॉलेज मैदान इटारसी में संपन्न होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

खेलकूद प्रतियोगिताएं कल से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com