इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आगामी दिनों में होने वाली खेलेगा मप्र, खेलगा भारत, प्रतियोगिता के लिए आज दोपहर रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में नगर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन व खेलेगा मध्यप्रदेश, खेलेगा भारत के इटारसी प्रभारी जोगिन्दर सिंह, मनोज राजवंशी, पूरन मेषकर, शैलेष दुबे, जीतू सहित ने अन्य कार्यकर्ताओं ने कबड्डी, खो-खो व रस्साकसी कराने पर निर्णय लिया। प्रतियोगिता का आयोजन 9 अगस्त को किया जाएगा।