खेल भावना का परिचय दें खिलाड़ी : कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसडीएम हरेंद्र नारायण, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, जनपद पंचायत केसला सीईओ, कांग्रेस नेता विजय बाबू चौधरी, सुधीर पटेल, सिवनीमालवा अध्यक्ष आरबी चौधरी, जमानी कबड्डी के जिला उपाध्यक्ष वीरेश तुमराम, एवं मिश्रीलाल तुमराम, समिति संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे ने पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में सभी को बधाई दी और ग्रामीण अंचलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी सेवा समिति की सराहना की। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें, किसी प्रकार का विवाद ना करें। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा।

error: Content is protected !!