खेल मैदान व्यवस्थित कराने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में खेल मैदान की समस्या को लेकर दोपहर में प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अभाविप ने कहा है कि कालेज में मैदान के अभाव में एनसीसी के बच्चों को परेड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मैदान में गड्ढे व गंदगी होने के कारण छात्राओं को क्रिकेट, साफ्टबाल, कबड्डी आदि खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन के बाद कालेज प्रशासन ने मौके पर ही ट्रैक्टर बुलवाकर मैदान को समतल कराया व खेल मैदान को जल्द से जल्द सुव्यवस्थित कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में गल्र्स कालेज छात्र संघ की अध्यक्ष अपूर्वा अग्रवाल, सचिव शिवानी जाटव, उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, साधना धुर्वे, पूनम सैनी, ऋषिका जिंदल, कंचन अग्रवाल, भावना भारती, आफरीन, प्रियंका भेरूआ, छाया सराठे, शुभांगी, अश्मा सहित अन्य छात्राएं शामिल थीं।

error: Content is protected !!