गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियां शुरु

Post by: Manju Thakur

गांधी मैदान पर बच्चों ने शुरु किया पीटी अभ्यास
इटारसी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी शुरु हो गई है। मुख्य समारोह में बच्चों द्वारा किए जाने वाले पीटी, परेड और स्कूलों द्वारा किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
आज सुबह 8:30 बजे आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के करीब तीन सौ बच्चे पीटी अभ्यास के लिए गांधी मैदान पहुंचे थे। गुरुवार से अन्य स्कूलों के और भी बच्चे यहां अभ्यास के लिए पहुंचेंगे। गुरुवार से यहां परेड का अभ्यास भी किया जाएगा जिसमें शासकीय एमजीएम कालेज, गर्ल्सा कालेज, बालक एवं कन्या शाला सहित अन्य स्कूलों के एनसीसी केडेट, स्काउट एवं गाइड के बच्चे भी शामिल होंगे। मैदान पर शिक्षक उस्मान खान के अलावा आशीष भदौरिया, मुकेश मैना, सुनील परमार अभ्यास करा रहे हैं। पहले दिन सुबह श्री टैगोर विद्या मंदिर, नूर-उन-हक पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, फ्रेन्ड्स स्कूल और सरस्वती स्कूल के बच्चे पीटी अभ्यास में शामिल हुए।

error: Content is protected !!