इटारसी। साहित्य के लिये समर्पित अखिल भारतीय संस्था काव्यकुल संस्थान(पंजी.) के द्वारा इटारसी मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक देवेन्द्र सोनी को गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मानसे विभूषित किया गया।
काव्यकुल संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानित साहित्यकार डॉ राजीव पाण्डेय ने बताया कि संस्था के द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देश और समाज के लिये समर्पित भाव से पत्रकारिता करने वाले देवेन्द्र सोनी को इस वर्ष दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरुस्कार गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान से अलंकृत किया गया है।
डॉ राजीव पाण्डेय ने बताया कि श्री सोनी जी 43 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में पूरी लगन और निष्ठा के साथ समर्पण भाव से पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करने में प्राण पण से लगे हुए हैं।
प्रिंट मीडिया से ई पत्रकारिता के क्षेत्र में बडी निर्भीकता से पत्रकारिता करते हुए आज भी युवा जोश लिये नई पीढ़ी के लिये मार्ग प्रशस्त कर रहें हैं।
इसी समर्पण भाव के कारण देवेन्द्र सोनी के कार्यों का आज मूल्यांकन हो रहा है। काव्यकुल संस्थान इनके दीर्घायु होने की कामना करता है और आशा करता है कि इसी प्रकार युवा प्रवर्तक से युवाओं में परिवर्तन करते रहेंगे और अपनी कलम के माध्यम से देश प्रेम की मशाल जलाते रहेंगे।
धन्यवाद
राष्ट्रीय युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक के पत्रकारिता में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये गणेश शकंर विद्यार्थी सम्मान से अलंकृत होने पर बारम्बार बधाई।
डॉ राजीव पाण्डेय
राष्ट्रीय अध्यक्ष
काव्यकुल संस्थान(पंजी.)