इटारसी। वन परिक्षेत्र की पांडरी सर्किल की बटकुई बीट के जंगल में वन माफिया सागौन की चरपट लेकर जा रहा था कि गश्ती दल का आमना-सामना हो गया, गश्ती दल को देखते ही वन माफिया लड़की छोड़कर भाग निकले।
डीएफओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इटारसी सामान्य की सब रेंज पांडरी के बटकुई बीट में गश्ती दल में शामिल बीट गार्ड राजेश चौधरी एवं छिपीखापा से राजेश यादव चौकीदारों के साथ जंगल में रात करीब पौने आठ बजे गश्त पर थे कि इस दौरान पीएफ-98 में उनको जंगल में गाड़ी की लाइट दिखी, गश्ती दल ने उनको आवाज देकर रोकने का प्रयास किया तो आरोपी गाड़ी और लकड़ी मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
मौके से लाल रंग की बिना नंबर की बाइक और दो नग चरपट जब्त की है। जब्त सागौन 0.160 घनमीटर है जिसकी कीमत करीब 5247 रुपए बतायी जा रही है। मामले में अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।