इटारसी। न्यास कालोनी बायपास पर जगदम्बा मैरिज गार्डन के पास ईरानी डेरा निवासी एक महिला को गांजा बेचने किसी ग्राहक का इंतजार कर रही थी, कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा जब्त किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यास कालोनी बायपास पर एक अधेड़ महिला प्रिंट वाला सूट पहने, नीले रंग की ओढऩी ओढ़े खड़ी है जिसके पास पीले रंग के बेलवेट के कपड़े की थैली में गांजा है। वह किसी ग्राहक का इंतजार कर रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां खड़ी हसीना बी पिता शौकत अली 50 वर्ष, निवासी ईरानी डेरा को गिरफ्तार कर उसके पास से गांजा जब्त किया है। उसके खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गांजा बेचने का प्रयास कर रही महिला गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com