इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में निकाली जा रही गांधी स्मृति यात्रा का नगर आगमन पर जह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में देश के प्रमुख गांधीवादी शामिल थे। देना बैंक, राजस्थान मिष्ठान भंडार के पास यात्रा की अगवानी के बाद इटारसी के बाजार क्षेत्र में भ्रमण के पश्चात्, गांधी स्टेडियम के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके गोठी धर्मशाला पहुंची जहां सम्मान समारोह एवं व्याख्यान कार्यक्रम हुआ। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई के निवास के सामने यात्रा का स्वागत किया।
गांधी भवन भोपाल एवं गांधी ग्राम सेवा केंद्र के द्वारा आयोजित यात्रा के दौरान गांधी वादी परिवारों का सम्मान और गांधीवादी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित किया। इटारसी में रात्रि विश्राम करने के बाद यात्रा 17 अगस्त को बैतूल रवाना होगी, यहां गांधीवादी बिरदीचंद गोठी का सम्मान होगा।। वहां से हरदा, खंडवा होकर 20 अगस्त को यात्रा इंदौर पहुंचेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गांधी स्मृति यात्रा इटारसी पहुंची, जगह-जगह स्वागत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com