इटारसी। गुजरात निवासी बीना कमलेश शाह की मेकटेल कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी मेहुल कांतिलाल पटेल की शिकायत पर पुलिस कर्मी बनकर 13 मार्च को महानगरी एक्सप्रेस में छनेरा ओर खंडवा के बीच 3 करोड़ रुपये लूटने वाले 4 युवकों को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जीआरपी भोपाल में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
ज्ञात रहे हवाला एजेंट माने जा रहे फरियादी मेहुल इटारसी से मुंबई जाने के लिए जनरल टिकट लेकर एस 11 बोगी में सफर कर रहा था और सीट नं 45, 50 केनीचे ट्राली बैग रखे हुए थे जिसमें 500 तथा 2000 की शक्ल में 3 करोड़ रुपये रखे थे। इस दौरान 4 लोगों संजय, अक्षय, मोनू और देवेश ने चेकिंग के नाम पर पैसों पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में खंडवा जीआरपी ने 26 मार्च को असल एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में खंडवा जीआरपी ने 4 दिन पूर्व इटारसी के 19 वर्षिय नारायण हरनाम आहूजा सहित दमोह से 2 अन्य युवकों को पकड़ा था। केवल 1 आरोपी को छोड़ कर अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की खबर जीआरपी सूत्रों से मिली है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गुजरात के कारोबारी से तीन करोड़ लूटने वाले गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com