इटारसी, 11 फरवरी. सिटी पुलिस ने शुक्रवार को जिस कार चोर को कार सहित पकड़ा था, उसे आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है. चोर की गिरफ़्तारी की सूचना मिलने के बाद गुना पुलिस के एएसआई जहीर खान और आरक्षक धीरेन्द्र सिंह गूजर आज इटारसी आये थे और जब्त की गई कार को सुपुर्दगी में लेकर चली गई.
उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना पर सिटी पुलिस ने यहां के शिवराजपुरी कालोनी से एक व्यक्ति को कार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ा था. वह कार चोरी की थी जिसे बेचने की फिराक में था. आरोपी प्रदीप सिंह जडेजा पिता पोपट सिंह जडेजा को आज सिटी पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया जबकि उसके पकड़े जाने पर गुना से आयी पुलिस को जब्त की गई कार सुपुर्दगी पर दे दी है. गुना से आए एएसआई ज़हीर खान ने बताया कि उस पर वहां धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है. फिलहाल हम सुपुर्दगी पर कार लेकर जा रहे हैं, फिर वारंट लेकर आएंगे तो उसे भी वहां दर्ज प्रकरण के लिए लेकर जाएंगे. फिलहाल वह होशंगाबाद जेल में है.
गुना से आयी पुलिस, कार लेकर वापस गई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
