कचरा फैकने और खुले में मूत्र त्याग करने वालों से वसूला जुर्माना
इटारसी। नगर पालिका की लगातार अनुरोध मुहिम, कचरा गाड़ी भेजने, डस्टबिन लगाने के बावजूद सड़क और अन्य स्थानों पर कचरा फैकने, खुले में पेशाब और शौच न करने के अनुरोध के बावजूद गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वालों पर नपा बीते कुछ दिनों से जुर्माने की कार्रवाई कर रही है।
नपा के राजस्व विभाग के अनुसार अभी तक करीब पौने दो सौ इस तरह के लोगों से करीब सात हजार की राशि बतौर जुर्माना वसूल की है। इसमें खुले में पेशाब करने वालों के लगभग एक दर्जन, खुले में शौच वाले दो और शेष मना करने के बावजूद कचरा फैकने वालों पर स्पाट फाइल की कार्रवाई की गई है।