इटारसी। मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh chouhan) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Government) के 100 दिन पूर्ण होने पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आह्वान पर होशंगाबाद जिला भाजपा द्वारा भी संगठन के 20 मंडलों में कार्यक्रम एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आज केसला मंडल के ग्राम पथरोटा(Pathrota), तवानगर (Tawanagar) एवं केसला (kesla) में गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रेम शंकर वर्मा, विधायक सिवनी मालवा (MLA Seoni Malwa Prenshankar Verma) उपस्थित थे। श्री वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कोरोना संक्रमण काल में किस प्रकार विकास कार्यों और संक्रमण से बचाव करने की योजना बनाई जाए इस पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के मंडल महामंत्री सुशील वरकड़े, प्रमेश मालवीय, अजय बाजपाई, रीता ठाकुर, रामसेवक रावत, गणपति उइके, सुनील बाबा ठाकुर, योगीराज पटेल, रामकिशोर यादव, निर्भय यादव, शानू राठौर, कन्हैया सराठे, महेश यादव, शिव नारायण यादव, भरोस पवार, रूपेश मालवीय, कमल यादव, हरी श्रीवास, महेश ठाकुर, अमित यादव, विनोद केवट, तुलाराम यादव, शिवनाथ यादव, जगदीश बावरिया, राजेश राठौर, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गोष्ठी में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बतायीं

For Feedback - info[@]narmadanchal.com