इटारसी। ग्राम निमसाडिय़ा के पहुंच मार्ग की हालत खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। करीब दस हजार की आबादी वाले इस गांव की यह सड़क दो वर्ष से जर्जर हाल में है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ग्राम निमसाडिय़ा के पहुंच मार्ग की हालत में सुधार करने इसकी मरम्मत कराने की मांग की है। संगठन के जिला सदस्य नवलकिशोर चौधरी का कहना है कि होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग से गांव को जोडऩे वाला सड़क मार्ग पिछले दो वर्ष से जीर्ण-शीर्ण है। इस मार्ग से ग्रामीण जिला मुख्यालय से जुड़े हैं। इसी से गांव के बच्चे पढ़ाई करने, ग्रामीण जिला मुख्यालय पर काम के लिए और मजदूर भी शहर में काम के लिए आते-जाते हैं। गांव किसी के बीमार होने पर भी अस्पताल जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है जिसकी स्थिति काफी खराब है। जिला पंचायत अध्यक्ष भी इसी रास्ते का उपयोग करके अपने गांव पांजराकला जाते हैं। रोड की हालत खराब होने पर लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर गांव के इस पहुंच मार्ग की दशा में सुधार की मांग की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ग्राम निमसाडिय़ा में पहुंच मार्ग की हालत खराब
For Feedback - info[@]narmadanchal.com