इटारसी। कोरोना वायरस के चलते इस समय संपूर्ण लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में सबसे अधिक सजगता गांव के लोग दिखा रहे हैं। अब शहर से सटे गांव भट्टी में युवाओं ने नाकाबंदी करके बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश बंद कर दिया है।
गांव के बाहर नाका लगाने के बाद युवाओं ने बाहर से आने वालों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि गांव में प्रवेश वर्जित है, कृपया सावधान रहें और अपने घर पर ही रहें। युवाओं ने दूध देने शहर जाने वालों से भी अनुरोध किया है कि वे सावधानी रखें और अपने हाथ सेनेटाइजर से साफ करें। युवाओं ने शहर से वापस आने वाले ग्रामीणों को उनके हाथ सेनेटाइजर से साफ कराने के बाद गांव में आने दिया। इस दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश महाला, अंकित चौधरी, अखिलेश पांडे, आशीष मेहतो, मोहित राजपूत, हितेश जोठे, गुड्डा मालवीय, आशीष राजपूत, हुकुम सिंह राजपूत, आकाश, श्याम गालर आदि के सहयोग से नाकाबंदी को सफल बनाया। उन्होंने गांव के युवाओं से निवेदन किया है कि अपने-अपने गांव में यह व्यवस्था सुचारू करें, प्रशासन का सहयोग करें और एक जगह ज्यादा लोग एकत्र ना हों। युवाओं ने निवेदन किया है कि ग्रामीण अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकलें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

ग्राम भट्टी के युवाओं ने की गांव की नाकाबंदी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com