इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के लिए ग्राम माछा गये एक पंचायत सचिव के साथ तीन लोगों ने रास्ता रोककर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचायी और गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पंचायत सचिव की शिकायत पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम माछा में पंचायत सचिव लखनलाल पिता बुद्धराम प्रजापति 52 साल, निवासी गुरारी के साथ ग्राम माछा के श्रवण कुमार पुर्विया, पर्वत कीर और गुलाब विश्वकर्मा ने रास्ता रोककर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचायी और गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।