इटारसी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी तारतम्य में ग्रीष्मकाल के होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-जम्मूतवी-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पटना-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस,लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन नंबर 02171/02172 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-जम्मूतवी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के मध्य 26 ट्रिप चलेगी। ट्रेन नंबर 02171 मुंबई सीएसटी से जम्मूतवी प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 07 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन शाम सात बजे इटारसी आएगी तथा 7.05 को रवाना होगी। इसी तरह से 02172 जम्मूतवी से मुंबई सीएसटी प्रत्येक रविवार को 09 अप्रैल से 02 जुलाई 2017 तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे इटारसी आकर 5:35 को रवाना होगी। इस गाड़ी में 13 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 15 कोच रहेंगे। रास्ते में ये गाड़ी दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा, नई दिल्ली,अंबाला केंट एवं लुधियाना स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह से ट्रेन 02111/02112 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के मध्य 26 ट्रिप चलेगी 02111 मुंबई सीएसटी से लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 04 अप्रैल से 27 जून तक 2017 तक एवं 01172 लखनऊ से मुंबई सीएसटी प्रत्येक बुधवार को 05 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। ट्रेन में 13 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 15 कोच रहेंगे। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलकर यह ट्रेन बुधवार को रात 1.25 बजे इटासी आएगी तथा लखनऊ से चलने वाली 02112 ट्रेन सुबह 4 बजे इटारसी पहुंचेगी।
01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर प्रत्येक शनिवार को 01 अप्रैल से 24 जून तक चलने वाली ट्रेन दोपहर 1:15 बजे इटारसी आएगी तथा 01116 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक ट. प्रत्येक रविवार को 02 अप्रैल से 25 जून तक चलने वाली ट्रेन सुबह 9:40 बजे इटारसी पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी 04 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी,06 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर.सहित 18 कोच रहेंगे। 01117/01118 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस-के मध्य 26 ट्रिप चलेगी। 01117 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 4 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी तथा शाम 7:10 बजे इटारसी आएगी तथा 01118 गोरखपुर से 6 अप्रैल से 29 जून के मध्य हर गुरुवार को चलकर रात 2:45 बजे इटारसी आएगी। इस गाड़ी में 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर.सहित 20 कोच रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ग्रीष्मकालीन 104 विशेष गाडिय़ां चलेंगी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com