इटारसी। आदिवासी छात्र संगठन मप्र ने एक विज्ञप्ति जारी कर आदिवासियों से अपने घर में ही आदिवासी दिवस (World tribal day)
मनाने का अनुरोध किया है। 9 अगस्त रविवार को यह दिन मनाया जाएगा और कोरोना काल में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
संगठन के प्रदेश सचिव आकाश कुशराम (Akash Kushram) ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है, जो बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते आदिवासी दिवस को छोटे स्तर पर अपने-अपने घरों में ही मनाया जाए। इस दिन सभी आदिवासी साथी अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण करके घरों में इसे मनाएं। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अनुरोध किया है कि 9 अगस्त को अपने घरों में दीप जलाकर, रंगोली सजाकर आदिवासी दिवस मनाएं।
घर में मनायें विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day)

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
