इटारसी। केसला थानांतर्गत ग्रामीण तबके से 26 मई को घर से भागी किशोरी सोहागपुर के सेमरी हरचंद में मिली। इटारसी।
थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने जानकारी दी कि बयान में यह बात स्प्ष्ट हो गई कि किशोरी नाराज थी क्योंकि उसके परिजन 18 साल की होने के बाद उसकी शादी करना चाहते हैं। इस बात का पता आरोपियों को था किंतु इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को नहीं दी और तो ओर किशोरी को छुपाकर अपने घर में रखा। इसी मामले में सेमरीहरचंद्र निवासी रशीद खान 49, शहीद खान 18 और एक अन्य शहबाज खान निवासी नाला मोहल्ला इटारसी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। शहीद खान, रशीद खान का बेटा है। उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। इस घटनाक्रम में गुमशुदगी व अपहरण का केस दर्ज होने से तीन व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया। ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गुस्से में छोडा था घर, किशोरी मिली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com