इटारसी। आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक डीआर भगत गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर गश्त कर रहे थे एक नाबालिग बालक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं घर से नाराज होकर भाग आया हूं। इस पर सहायक उपनिरीक्षक डीआर भगत द्वारा नाबालिग बालक को इटारसी आरपीएफ थाने पर लाया गया। थाना प्रभारी निधि चौकसे ने पूछताछ की तो बालक ने अपना नाम निखिल पुत्र उमराव उम्र 14 साल निवासी शिवनगर छोला रोड भोपाल बताया और बताया कि वह किसी गाड़ी से भोपाल से इटारसी आ गया है और कहां जाना है यह मुझे मालूम नहीं। सहायक उप निरीक्षक ने बालक के भविष्य एवं उचित संरक्षण को देखते हुए जीवोदय चाइल्ड लाइन इटारसी के ज्योति खराड़े को बालक सुपुर्द किया गया l
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
घर से भागे बालक को परिजनों को सौंपा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com