सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी द्वारा आयोजित चाणक्य क्रिकेट कप प्रतियोगिता में आज फ़ाइनल मैच न्यूयार्ड इटारसी ब्राह्मण समाज एवं बाबई ब्राह्मण समाज के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए नयायार्ड की टीम ने 10 ओवर में 136 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के शुभम ने 60, भानू ने 19 रन बनाये। विकास शर्मा ओर लव दुबे ने 2-2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबई की टीम केवल 100 रन ही बना सकी और नयायार्ड टीम 36 रनों से विजय हुई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे, अधिवक्ता अशोक शर्मा, पंकज तिवारी, सुनील बाजपेई, आयोजन समिति में कुलभूषण मिश्रा, जितेंद्र ओझा, दिनेश उपाघ्याय, राजेश पांडेय, आलोक दीक्षित, राकेश दुबे, आर पांडेय, प्रकाश दुबे आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चाणक्य क्रिकेट कप नयायार्ड ने जीता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com