आठ लोग कोरोना की जंग जीतकर आए, रेलवे क्षेत्र में किया कोरेन्टाइन
इटारसी। शहर में शनिवार को चार और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। इन रिपोट्र्स को मिलाकर अब शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 30 हो गयी है। वहीं 8 लोग कोरोना उपचार के बाद आज चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज होकर इटारसी पहुंच गये हैं। वहीे भोपाल के एम्स में उपचाररत 71 वर्षीय महिला को वेंटीलेटर पर ले जाने की खबर है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी के अनुसार आज प्राप्त रिपोट्र्स में चार कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इनमें इकराम और इदरीश के कॉन्टेक्ट वाले शामिल हैं। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। बता दें कि जिले के प्रथम कोरोना पॉजिटिव डॉ. एनएल हेडा का शुक्रवार को एम्स में हार्ट अटैक के बाद देह अवसान हो गया है और शेष 29 कोरोना पॉजिटिव में से 8 उपचार के बाद इटारसी लौट आये हैं जिन्हें रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे के एक भवन में कोरेन्टाइन किया है। इन प्राप्त रिपोट्र्स के अलावा भी अभी भोपाल से कई रिपोर्ट आना बाकी है। भोपाल से रिपोर्ट देर से मिल रही हैं। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट मिलने में तीन से चार दिन का वक्त लग रहा है। ऐसे में शहर की चिंताएं और बढ़ रही हैं।