इटारसी। नदी मोहल्ला में चार लोगों ने मिलकर एक को जमकर पीटा और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार नदी मोहल्ला निवासी आशीष पिता अनिल भाट ने शिकायत दर्ज करायी है कि नदी मोहल्ला में मयंक भाट, साजन भाट, शिवा भाट और जॉय नामक युवक ने उसे गालियां दीं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
चार ने मिलकर एक को पीटा, जान से मारने की धमकी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
