(babai)में जुआरियों(Gamblers) के खिलाफ कार्रवाई(Action)कर लगभग दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार(arrest)करके उनसे 14490 रुपए की राशि जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबई पुलिस ने मोहासा फैक्ट्री रोड ग्राम मढ़ावन के खुले मैदान में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों अनिकेत पिता प्रमोद मालवीय, 22 वर्ष, निवासी इटारसी, हर्ष पिता राजेश 21 वर्ष, निवासी इटारसी, भूरा 28 वर्ष निवासी मढ़ावन, नफीस पिता नबीखान 35 वर्ष, निवासी जुमेराती होशंगाबाद, दीपक पिता अयोध्या प्रसाद मेहर 30 वर्ष, निवासी सांगाखेड़ा को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8050 रुपए नगद और ताश गड्डी जब्त की। इटारसी पुलिस ने पुरानी इटारसी में सुरेश आदिवासी के घर के सामने से प्यारेलाल, सत्यप्रकाश, कार्तिक, हेमराज, मुकेश और राजेश को गिरफ्तार कर 2360 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किये।