प्रमोद गुप्ता, सारणी
नगरी निकाय चुनाव का प्रचार अभियान 9 अगस्त की शाम को 5 बजे थम गया। प्रचार थमने के बाद से कुछ व्यक्ति विशेष और राजनीतिक दल के लोग अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देने लगे। कांग्रेस और निर्दलीय के बैनर-पोस्टरों को कई स्थानों पर फाड़कर नीचे फेंका गया है। जानकारी कांग्रेस के पदाधिकारियों को लगने पर उन्होंने मामले की मौखिक शिकायत सारणी पुलिस को की है। बताया जाता है कि पाथाखेड़ा-सारणी में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कांग्रेस के बैनरों को फाड़ा गया है, कई स्थानों पर जानबूझकर सत्ता पक्ष के लोगों के माध्यम से बैनर को नुकसान पहुंचा कर अपने आपको दौड़ में प्रथम बताने का प्रयास किया जा रहा था। प्रचार थमने के बाद से सत्ता पक्ष के पदाधिकारियों नेे कई स्थानों पर हुड़दंग भी किए जिसकी शिकायत पुलिस को मिलने पर मौके पर 100 डायल भेजकर हुड़दंगियों को खदेड़ा भी गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

चुनाव में अब ओछी राजनीति शुरु, कांग्रेस के बैनर फाड़े
For Feedback - info[@]narmadanchal.com